Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 16:29
मुंबई : संदीप पाटिल की अगुवाई वाली सीनियर चयनसमिति की इस महीने के आखिर में चेन्नई में बैठक होगी जिसमें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एक टी20 और एकदिवसीय सीरीज के लिये भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, बैठक 30 सितंबर को चेन्नई में होगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम पांच अक्टूबर को मुंबई पहुंचेगी। उसके दौरे की शुरुआत राजकोट में दस अक्टूबर को भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 मैच से होगी। इसके बाद सात एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 13 अक्टूबर को पुणे में होगा।
इसके बाद जयपुर (16 अक्तूबर), मोहाली (19 अक्तूबर), रांची (23 अक्तूबर), कटक (26 अक्तूबर), नागपुर (30 अक्तूबर) और बेंगलूर (दो नवंबर) में मैच खेले जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 16:29