Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 12:18
होबार्ट : ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज बेन हिल्फेन्हास आज श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान चोटिल होने के कारण जल्दी ही मैदान से बाहर चले गए।
तस्मानिया का यह स्विंग गेंदबाज होबार्ट में शुरुआती घंटे के अपने 13वें ओवर में दो गेंद फेंकने के बाद ही मैदान से चला गया। टीम अधिकारियों ने कहा कि उनकी दायीं ओर मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जा गया।
हिल्फेन्हास ने रविवार को दिमुथ करुणारत्ने का विकेट चटकाया था। इस तरह उन्होंने 30 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी विभाग में पहले ही जेम्स पैटिनसन, पैट्रिक क्यूमिंस और जोशन हेजलवुड चोटिल होने के कारण बाहर हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 12:18