Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 08:46

नाटिंघम : ट्रेंट ब्रिज में पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 174 रन पर अपने छह विकेट खो दिए जबकि जीत के लिए उसे अभी 137 और रन की दरकार है। चाय के बाद इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स सहित चार बल्लेबाजों को आउट किया। रोजर्स ने 121 गेंदों में सर्वाधिक 52 रन बनाए जिसमें आठ चौके शामिल हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने 34 रन देकर दो विकेट लिए जबकि ग्रीम स्वान ने 64 रन देकर दो विकेट हासिल किये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रैड हाडिन और एश्टन एगर क्रमश: 11 और एक रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और मजबूत होती लेकिन उसने चाय से पहले की अंतिम गेंद पर एड कोवान का विकेट गंवा दिया जिन्होंने स्पिनर जो रूट की गेंद पर जोनाथन ट्राट को स्लिप में कैच थमाया। उन्होंने 14 रन बनाए। इससे पहले इंग्लैंड ने इयान बेल के शानदार 109 रन की मदद से दूसरी पारी में 375 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को रिकार्ड 311 रन का लक्ष्य दिया।
ट्रेंट ब्रिज पर चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है जिसने 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह विकेट पर 284 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आस्ट्रेलिया को शेन वाटसन (46) और रोजर्स ने पहले विकेट के लिए 24.1 ओवर में 84 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत दिलाई। वाटसन हालांकि ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर स्टुअर्ट ब्राड की इनस्विंगर पर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने 74 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे।
वाटसन ने अंपायर कुमार धर्मसेना के पगबाधा के फैसले के खिलाफ रिव्यू भी लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया क्योंकि रीप्ले में संकेत मिल रहे थे कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही है। ऑस्ट्रेलिया को 85 रन पर ही दूसरा झटका लग जाता जब स्पिनर ग्रीम स्वान की गेंद पर रोजर्स को अंपायर ने आउट करार दे दिया। इस समय 38 रन बनाकर खेल रहे रोजर्स ने डीआरएस का सहारा लिया और रीप्ले में साफ हो गया कि ना तो गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया है और ना ही वह पगबाधा हैं। तीसरे अंपायर ने इसके बाद मैदानी अंपायर का फैसला बदल दिया।
इससे पहले कल के 95 रन से आगे खेलने उतरे बेल ने 109 रन बनाए और स्टुअर्ट ब्राड :65: के साथ सातवें विकेट के लिए 138 रन जोड़कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ब्राड को विवादास्पद तरीके से कल नाटआउट दिया गया था जबकि टीवी रीप्ले में वह आउट दिख रहे थे। बेल को इससे पहले कल 77 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था जब पीटर सिडल की गेंद पर विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने उनका कैच छोड़ दिया था। इस पारी के दौरान बेल अपने 89वें टेस्ट में खेलते हुए 6000 टेस्ट रन पूरे करने में सफल रहे। बेल दिन की विश्वसनीय शुरूआत करते हुए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पर चौका जड़कर 99 रन पर पहुंचे।
दूसरी ओर बायें हाथ के बल्लेबाज ब्राड ने 124 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जब जेम्स पैटिनसन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप से चार रन के लिए चली गई। बेल ने इसके बाद प्वाइंट पर एशटन एगर के लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाते हुए एक रन के साथ 237 गेंद में 13 चौकों की मदद से अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा किया।
ब्राड 65 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे। पैटिनसन की गेंद पर हैडिन ने उनका कैच लपका। बेल भी स्टार्क की गेंद पर हैडिन को कैच देकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 267 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके मारे। सिडल ने इसके बाद तीन गेंद के अंदर ग्रीम स्वान (09) और जेम्स एंडरसन :00: को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 08:46