ऑस्ट्रेलिया को हराएगा भारत - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलिया को हराएगा भारत

मुंबई : चयन समिति के प्रमुख कृष्णामाचारी श्रीकांत ने उम्मीद जताई कि शनिवार को चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराने का माद्दा रखती है ।

 

श्रीकांत ने आस्ट्रेलिया दौरे के लिये 17 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद पत्रकारों से कहा ,‘ यदि आप मुझसे पूछें कि क्या यह टीम आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हरा सकती है तो मैं हां में जवाब दूंगा । ईश्वर की कृपा रही तो हम आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हरायेंगे ।’

 

उन्होंने कहा ,‘ उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया का दौरा बेहतरीन होगा । दुआ करें कि यह टीम आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हराये जो हर भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेटप्रेमी का सपना होता है ।’

 

उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने संतुलित टीम चुनी है जिसमें खिलाड़ियों की फिटनेस को भी ध्यान में रखा गया है।
श्रीकांत ने कहा ,‘ हमने संतुलित टीम चुनी है । हर पहलू को ध्यान में रखा गया है जिनमें फिटनेस और आस्ट्रेलिया के हालात शामिल है । हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज फार्म में हैं । हमारे पास हर तरह के गेंदबाज हैं । तेज गेंदबाज, मध्यम तेज गेंदबाज, स्विंग गेंदबाज और स्पिनर ।’

 

हरभजन सिंह की उपेक्षा के बारे में उन्होंने कहा ,‘ इसमें कुछ नहीं कर सकते । खिलाड़ी अपना चयन स्वयं करते हैं । आस्ट्रेलिया में दो से अधिक स्पिनरों की जरूरत नहीं है । प्रज्ञान ओझा और अश्विन अच्छा खेल रहे हैं ।’  (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 26, 2011, 15:10

comments powered by Disqus