ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुए डेनियल - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुए डेनियल

ब्रिस्बेन : डेनियल क्रिस्चियन को न्यूजीलैंड के खिलाफ होबार्ट में इस सप्ताह होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया। साउथ ऑस्ट्रेलिया के इस आलराउंडर ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। उन्हें तेज गेंदबाज बेन कटिंग की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम में लिया गया है।

 

चोटिल शेन वाटसन, पैट कमिन्स, रेयान हैरिस और शान मार्श के नाम पर विचार नहीं किया गया। आस्ट्रेलिया ने रविवार को गाबा में पहला टेस्ट मैच नौ विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1..0 से बढ़त बना रखी है। इस मैच में तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन ने 27 रन देकर पांच विकेट लिये और अपने पदार्पण मैच में ही मैन आफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी बने।

 

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जान इनवेरारिटी ने कहा, ‘यह निराशाजनक है कि बेन कुछ सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे लेकिन इससे डेनियल को मौका मिलेगा जो कि साउथ आस्ट्रेलिया की तरफ से आलराउंडर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 5, 2011, 11:43

comments powered by Disqus