Last Updated: Monday, March 11, 2013, 18:04

मोहाली : आस्ट्रेलिया ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए टीम प्रबंधन के आदेश का पालन नहीं करने पर उप कप्तान शेन वाटसन और तीन अन्य खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया। वाटसन, तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन और मिशेल जानसन तथा युवा बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को हैदराबाद में दूसरे टेस्ट में टीम की पारी और 135 रन की हार के बाद प्रेजेंटेशन देनी थी कि उनके निजी और टीम के प्रदर्शन में कैसे सुधार किया जाए। इन चारों ने ऐसा नहीं किया जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
आस्ट्रेलिया के कोच मिकी आर्थर ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हमें कहीं ना कहीं रेखा खींचनी होगी। हमने इन खिलाड़ियों को यह स्पष्ट तौर पर बता दिया है।’’ श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रहे आस्ट्रेलिया को अब तीसरे टेस्ट में 13 खिलाड़ियों के बीच से ही टीम चुननी होगी।
आर्थर ने कहा, ‘‘हैदराबाद की हार से पूरी टीम को पीड़ा पहुंची और हम श्रृंखला में वापसी के तरीकों पर चर्चा कर रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि एक टीम के रूप में हम किस स्थिति में है और कैसे हमें वापसी करनी है। मैंने मैच के बाद खिलाड़ियों से कहा था कि वे व्यक्तिगत प्रेजेंटेशन दें।’’ आर्थर ने कहा, ‘‘मैं प्रत्येक खिलाड़ी से तकनीकी, मानसिक और टीम के रूप में तीन बिंदू चाहता था कि अगले कुछ मैचों में कैसे वापसी की जा सकती है।’’
आर्थर ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को बाहर किया गया वे प्रेजेंटेशन के लिए तय समयसीमा का पालन करने में विफल रहे और टीम में अनुशासन बरकरार रखने के लिए उन्हंे सजा देना महत्वपूर्ण था। कोच ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से चार खिलाड़ियों ने निर्देश का पालन नहीं किया। मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से ये चार खिलाड़ी मेरी जरूरतों पर खरे नहीं उतरते इसलिए ये चारों इस टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ’’ तीसरा टेस्ट गुरुवार से यहां खेल जाएगा। आर्थर ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अनुशासन का पूरा पालन करना होगा।
कोच ने कहा, ‘‘हम जो आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए करना चाहते हैं वह करने के लिए हमने इस टीम को काफी समय दिया। हमने इन खिलाड़ियों को बता दिया है कि हम क्या चाहते हैं। ’’ आर्थर ने कहा कि यहां तक कि कप्तान माइकल क्लार्क का भी मानना है कि टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कुछ कड़े कदम उठाने का समय है। यह संभवत: खेल के इतिहास के पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी को प्रेजेंटेशन नहीं देने के लिए टीम से बाहर किया गया है और यह टीम के लिए करारा झटका है क्योंकि चोट के कारण विकेटकीपर मैथ्यू वेड का भी तीसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है।
ब्रैड हैडिन को आस्ट्रेलिया के वेड के कवर के तौर पर बुलाया गया है। शनिवार को बास्केटबाल खेलते हुए वेड के दायें टखने में चोट लग गई थी। आस्ट्रेलिया को हालांकि तीसरे टेस्ट में पैटिनसन की कमी खल सकती है क्योंकि मोहाली की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।
ख्वाजा को तीसरे टेस्ट में खराब फार्म से जूझ रहे फिल ह्यूज की जगह अंतिम एकादश में शामिल किए जाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब इस बल्लेबाज को अपनी अहमियत साबित करने का एक और मौका मिल सकता है। जिस चौथे खिलाड़ी को टीम से बाहर किया गया है वह जानसन हैं जिन्होंने दौरे पर अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।
उपलब्ध खिलाड़ी इस प्रकार हैं: माइकल क्लार्क (कप्तान), डेविड वार्नर, एड कोवान, फिलिप ह्यूज, मोइसेस हैनरिक्स, ग्लेम मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, जेवियर डोहर्टी, नाथन लियोन और ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर)।
First Published: Monday, March 11, 2013, 14:11