Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 14:38

अबू धाबी : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज करने के बाद कहा है कि उनकी टीम को इस जीत की अत्यधिक जरूरत थी। शेख जायेद स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को 38 गेंद शेष रहते सात विकेट से पराजित कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है।
आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 248 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद ने 98 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 97 रन बनाए।
एक वेबसाइट के मुताबिक मिस्बाह ने जीत के बाद कहा, जीत की अत्यधिक जरूरत थी। जमशेद ने परिपक्वता और क्लास दिखाई। गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विपक्षी टीम को कम स्कोर के अंदर रोका। इस आउटफील्ड में किसी भी टीम को यहां 250 रन के अंदर रोकना कठिन था। भाग्यशाली रहा कि टॉस हार गया।
उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से स्पिनर सईद अजमल ने अपने 10 ओवर के कोटे में 32 रन देकर चार विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज जुनैद खान की झोली में तीन विकेट गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 14:38