Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 02:50
ज़ी न्यूज ब्यूरोसिडनी : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच में रोमांच बढ़ता जा रहा है। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 191 पर सिमट गई। वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 116 रन बनाए हैं और उसके 3 बल्लेबाज आउट हो गए हैं। अभी पोंटिंग (44) और क्लार्क (47) खेल रहे हैं। तीनों विकेट जहीर खान ने लिए। वार्नर 8, कोवान 16 और मार्श शून्य पर आउट हुए।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में मात्र 191 रन पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। सचिन तेंदुलकर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए और 41 रन बनाकर पैटिंसन की गेंद पर आउट हुए। इस तरह महाशतक का इंतजार और बढ़ गया। चायकाल के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपना अर्धशतक (57) पूरा किया और वो अंत तक नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैटिंसन ने 04 , हेलफिनहॉस और सिडल ने तीन-तीन विकेट झटके।
टीम इंडिया के आउट होने वाले टॉप बल्लेबाजों में गौतम गंभीर बिना खाता खोले पैटिंसन की गेंद पर क्लार्क को कैच दे बैठे। राहुल द्रविड़ 05 रन बनाकर सिडल की गेंद पर क्वान के हाथों कैच आउट हुए। सहवाग 30 रन बनाकर पैटिंसन की गेंद पर हैडिन के हाथों कैच हुए और लक्ष्मण 02 रन बनाकर पैटिंसन की गेंद पर मार्श के हाथों कैच हुए। विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट हो गए।
धोनी का साथ देने आए आर अश्विन 20 रन पर हेलफिनहस की गेंद पर कैच आउट हुए। चायकाल तक जहीर को भी शून्य पर हेलफिनहॉस ने ही चलता किया। इसके बाद इशांत शर्मा भी जहीर की तरह शून्य पर आउट हुए। अंतिम विकेट उमेश यादव का गिरा, वो भी शून्य पर आउट हुए। यानी टीम इंडिया के चार बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच को दोनों ही टीमें यादगार बनाना चाहेंगी। ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट मैच हारने के बाद इस दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम से वापसी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
भारतीय बल्लेबाजों के लड़खड़ाने के बाद टीम इंडिया के पास मैच को बचाने और टेस्ट में वापसी की उम्मीद या तो ऑस्ट्रलियाई पारी या अपनी गेंदबाजी पर रह गई है।
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 00:55