ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी से सचिन की पहचान - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी से सचिन की पहचान

नई दिल्ली: पिछले नौ महीनों से भी अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा करने से चूकने वाले सचिन तेंदुलकर संभवत: आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में यह इंतजार खत्म करने में सफल रहेंगे क्योंकि अपने 22 साल के कैरियर में वह जब भी आस्ट्रेलियाई दौरे पर गये तब उन्होंने वहां सैकड़ा जरूर जड़ा। तेंदुलकर को महाशतक पूरा करने के लिये केवल एक शतक की दरकार है।

 

उन्होंने आखिरी शतक इस साल 12 मार्च को विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगया था लेकिन तब से वह 17 पारियों में तिहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे। इस स्टार बल्लेबाज को हालांकि 18 साल की उम्र से ही आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लंबी पारियां खेलने का अच्छा खासा अनुभव है जिसका फायदा वह 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला में उठाना चाहेंगे।

 

तेंदुलकर ने अब तक चार बार आस्ट्रेलिया का दौरा किया है और हर बार वह कम से कम एक शतक लगाने में जरूर सफल रहे हैं। उनके अलावा वर्तमान भारतीय टीम में वीवीएस लक्ष्मण ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आस्ट्रेलिया के अपने प्रत्येक दौरे में सैकड़ा जमाया।

 

 

तेंदुलकर पहली बार 1991-92 में आस्ट्रेलियाई दौरे पर गये थे और तब उन्होंने सिडनी में नाबाद 148 और पर्थ में 114 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। भारत पर्थ टेस्ट में हार गया था लेकिन उनकी इस पारी का आज भी सर्वश्रेष्ठ पारियों में आंका जाता है। तेज गेंदबाजों के अनुकूल वाका पिच पर खेलना आसान नहीं था। भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर, नवजोत सिंह सिद्धू, जवागल श्रीनाथ और लक्ष्मण ने तो तेंदुलकर के इन 114 रन को उनका सर्वश्रेष्ठ शतक आंका था। जारी तेंदुलकर ने इस दौरे में पांच मैच में दो शतकों की मदद से 368 रन बनाये थे।

 

इसके बाद वह 1999-2000 में आस्ट्रेलियाई दौरे पर गये और तब उन्होंने तीन मैच में 278 रन बनाये। इनमें मेलबर्न में खेली गयी 116 रन की पारी भी शामिल है। द्रविड़ इसे तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ शतक आंकते हैं। द्रविड़ ने इस शतक के बारे में कहा था, ‘यह निश्चित तौर पर मुश्किल विकेट नहीं था लेकिन एमसीजी के माहौल और बिना किसी सहयोग के बल्लेबाजी करना लाजवाब था। कप्तान होने के कारण उन पर काफी दबाव था और ऐसे में शानदार शतक जमाने का वास्तव में कोई जवाब नहीं था। ’

 

भारतीय टीम 2003-04 में जब आस्ट्रेलियाई दौरे पर गयी तो तेंदुलकर पहले तीन मैच में रन बनाने के लिये तरस गये थे। इन तीन मैच की पांच पारियों में वह केवल 82 रन बना पाये थे। जब टीम चौथा मैच खेलने सिडनी पहुंची तो उनपर काफी दबाव था लेकिन तेंदुलकर ने एससीजी पर पहली पारी में नाबाद 241 और दूसरी पारी में नाबाद 60 रन बना दिये थे। इस तरह से उस दौरे में उनके नाम पर 383 रन दर्ज हुए थे।  (एजेंसी )

First Published: Thursday, December 15, 2011, 14:32

comments powered by Disqus