Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 19:28
प्रिटोरिया : ग्लेन मैक्सवेल ने फिर से भारतीय गेंदबाजों को कड़ा सबक सिखाते हुए आज यहां 56 गेंदों पर 93 रन की तूफानी पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ए ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में भारत ‘ए’ के खिलाफ सात विकेट पर 310 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मैक्सवेल ने भारतीय टीम के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 145 रन की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने फिर से वही तेवर दिखाये तथा अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शान मार्श ने 96 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 107 गेंद खेली तथा नौ चौके और तीन छक्के लगाये।
भारत की तरफ से ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने 55 रन देकर चार विकेट लिये। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरूआत की। कप्तान एरोन फिंच (27) और निक मैडिनसन क्रीज पर पांव जमाने के बाद पवेलियन लौटे। शाहबाज नदीम ने फिंच को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलायी जबकि मैडिनसन को दूसरे स्पिनर परवेज रसूल ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद शान मार्श और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिये केवल 16 ओवर में 139 रन की साझेदारी की। मैक्सेवल ने भारत के प्रत्येक गेंदबाज को निशाना बनाया और शान मार्श ने भी उनका पूरा साथ दिया। बिन्नी ने इन दोनों को अपने लगातार ओवरों में आउट करके भारत को बड़ी राहत दिलायी।
शान मार्श को बोल्ड करने के बाद उन्होंने मैक्सवेल की गिल्लियां भी बिखेरी। मिशेल मार्श (34) और नाथन कोल्टर नील (नाबाद 37) ने हालांकि डेथ ओवरों में कुछ अच्छे शॉट खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 19:28