ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन बने पिता

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन बने पिता

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन बने पिता सिडनी : भारतीय दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश आने वाले आस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान शेन वॉटसन गुरुवार को पिता बन गए। वॉटसन की पत्नी ली फर्लाग ने सिडनी में बेटे को जन्म दिया। आस्ट्रेलिया के समाचार के अनुसार वॉटसन की पत्नी ली ने सिडनी में गुरुवार को अलसुबह एक बेटे को जन्म दिया। वॉटसन सोमवार को भारत से आए थे।

वॉटसन, जेम्स पैटिंसन, उस्मान खवाजा और मिशेल जॉनसन को अनुशासन भंग करने के आरोप में मोहाली में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। तीसरे टेस्ट मैच के लिए बाहर किए जाने की घोषणा के बाद वॉटसन तुरंत सिडनी के लिए रवाना हो गए थे।

अब वॉटसन भारत के खिलाफ चौथे तथा अंतिम टेस्ट मैच के लिए वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 17:38

comments powered by Disqus