ओक्सेनफोर्ड अंपायरों की एलीट पैनल में शामिल

ओक्सेनफोर्ड अंपायरों की एलीट पैनल में शामिल

कोलंबो : ब्रूस ओक्सेनफोर्ड आईसीसी अंपायरों की एलीट पेनल में एक नवंबर से साइमन टोफेल का स्थान लेंगे । आईसीसी ने यह ऐलान किया ।

टोफेल टी-20 विश्व कप के बाद पेनल से हट रहे हैं । उन्हें आईसीसी ने अंपायर परफार्मेंस और ट्रेनिंग मैनेजर बनाया है।

ओक्सेनफोर्ड उन 13 अंपायरों में से है जो टी20 विश्व कप के लिये श्रीलंका में है । वह 2007-08 से अमीरात आईसीसी अंपायरों की अंतरराष्ट्रीय पेनल में है ।

वह आठ टेस्ट और 39 वनडे में अंपायरिंग कर चुके हैं । उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दिसंबर 2010 में टेस्ट अंपायरिंग में पदार्पण किया । उनका पहला वनडे भारत और श्रीलंका के बीच 2008 में कैनबरा में हुआ मैच था । अब तक वह 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं ।

क्वींसलैंड के लिये 1991 से 1993 के बीच आठ प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके ओक्सेनफोर्ड दाहिने हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज थे । उन्होंने आठ मैचों के कैरियर में 18 विकेट लिये और 112 रन बनाये । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 14:07

comments powered by Disqus