Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 17:53
लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बैकहम ने खुलासा किया है कि वह ओलंपिक में खेलने वाली ब्रिटेन की फुटबाल टीम में जगह नहीं बना सके हैं । माना जा रहा था कि बैकहम टीम के कप्तान होंगे । बैकहम ने हालांकि एक बयान में कहा कि वह अंतिम 18 में जगह नहीं बना सके हैं ।
कोच स्टुअर्ट पीयर्स ने पिछले सप्ताह अमेरिका जाकर बैकहम के फार्म और फिटनेस का जायजा लिया था । इसके बाद ही फैसला लिया गया ।
मीडिया रपटों के अनुसार बैकहम ने बयान में कहा ,‘ सभी जानते हैं कि देश के लिये खेलना मेरे लिये कितना मायने रखता है । यदि मैं टीम में चुना जाता तो यह मेरे लिये सम्मान की बात होती ।’
उन्होंने कहा ,‘ मैं निराश हूं लेकिन टीम का मुझसे बड़ा समर्थक कोई नहीं होगा । मैं दुआ करूंगा कि हम स्वर्ण पदक जीतें । ओलंपिक मेरे शहर में हो रहा है और यदि मैं टीम में होता तो मेरे लिये फख्र की बात होती ।’
ब्रिटिश मीडिया रपटों के अनुसार पीयर्स ने जिन तीन उम्रदराज खिलाड़ियों को टीम में रखा है उनमें मैनचेस्टर युनाइटेड के रियान गिग्स, मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर मिका रिचर्डस और वेल्श के क्रेग बेलामी शामिल हैं ।
सैतीस बरस के बैकहम ने लंदन में हो रहे ओलंपिक में खेलने की इच्छा जताई थी । लंदन को 2005 में सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मतदान में ओलंपिक की मेजबानी दिलाने में बैकहम की अहम भूमिका थी । उनका ओलंपिक टीम में चुना जाना तय माना जा रहा था । (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 17:53