ओलंपिक के 75 फीसदी टिकट बिके - Zee News हिंदी

ओलंपिक के 75 फीसदी टिकट बिके




लंदन : लंदन ओलंपिक आयोजन समिति के प्रमुख सबास्टियन कोए ने कहा है कि ब्रिटेन के खेल प्रेमियों ने ओलम्पिक के लिए जारी कुल टिकटों में से 75 फीसदी टिकट खरीद लिए हैं। कोए ने बीबीसी से कहा ऐसे में जबकि ब्रिटेनवासियों ने दो तिहाई टिकट खरीद लिए हैं, दूसरे स्थान से आने वाले खेल प्रेमियों को निराश झेलनी पड़ सकती है।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोए के हवाले से लिखा है कि ओलंपिक टिकटों को लेकर इतनी मांग और जिज्ञासा इससे पहले कभी नहीं देखी गई। कोए ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी देखरेख में काम कर रही ओलम्पिक समिति अपने उद्देश्यों को पाने में सफल रही है। ओलंपिक को सफल बनाने के लिए उसने सस्ते दर में टिकट जारी किए थे, जिससे कि आयोजकों को फायदा हो सके।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 16:46

comments powered by Disqus