Last Updated: Monday, May 7, 2012, 15:38
नई दिल्ली : पांच बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मैरीकाम को यकीन है कि वह लोगों की उम्मीदों के दबाव के बावजूद चीन में बुधवार से शुरू होने वाली एबा महिला विश्व चैम्पियनशिप के जरिये ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहेंगी जो लंदन के लिये महिला वर्ग का एकमात्र क्वालीफायर टूर्नामेंट हैं।
मैरीकाम इसी टूर्नामेंट में लगातार पांच ट्राफियां हासिल कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने चार बार 46 किग्रा में जबकि 2010 में बारबाडोस में हुई पिछली चैम्पियनशिप में 48 किग्रा वर्ग में खिताब हासिल किया था। भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज मैरीकाम फ्लाईवेट (51 किग्रा) में जबकि एल. सरीता देवी लाइटवेट (60 किग्रा) और पूजा रानी मिडिलवेट (75 किग्रा) वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
महिला मुक्केबाजी को पहली बार ओलंपिक में शामिल किया गया है और नौ मई से किनहुआंदाओ में शुरू होने वाली चैम्पियनशिप ओलंपिक खेलों के लिए एकमात्र क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा, जिसमें 48.51 किग्रा, 57.60 किग्रा और 69.75 किग्रा तीन वजन वर्गों के लिए महिला मुक्केबाजों को ओलंपिक टिकट मिलेगा। इसमें हर वर्ग में से आठ मुक्केबाजों को कोटा मिलेगा जिससे इस चैम्पियनशिप के दौरान कुल 24 कोटे दांव पर लगे होंगे ।
मैरीकाम ने कहा कि हम सभी ने काफी मेहनत की है और पांच बार की विश्व चैम्पियन होने के नाते मुझसे लोगों की उम्मीदें भी ज्यादा होंगी। टीम के साथ गए मुख्य राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू ने कहा कि देवेंद्रो ने टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर अच्छा प्रदर्शन किया। उसने फाइनल तक के सफर के दौरान कुछ अच्छे और अनुभवी मुक्केबाजों को हराया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 21:08