ओलंपिक ट्रायल में भी ब्लैक से हारे बोल्ट

ओलंपिक ट्रायल में भी ब्लैक से हारे बोल्ट

ओलंपिक ट्रायल में भी ब्लैक से हारे बोल्ट किंगस्टन : योहान ब्लैक ने जमैका ओलंपिक एथलेटिक्स ट्रायल में उसैन बोल्ट को पछाड़कर 200 मीटर की दौड़ 19 . 80 सेकंड में जीत ली।

लंदन ओलंपिक से पहले जमैका के दोनों स्टार के बीच यह ताजा मुकाबला था। ब्लैक ने फर्राटा दौड़ में बोल्ट की बादशाहत को चुनौती दे डाली। उसने शनिवार को सेमीफाइनल 19 . 93 सेकंड के साथ जीता।

इस साल ट्रैक पर सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए शुक्रवार को 100 मीटर फाइनल में भी उसने बोल्ट को 9 . 75 सेकंड का समय निकालकर हराया था।

सौ, 200 मीटर में ओलंपिक चैम्पियन और विश्व रिकार्डधारी बोल्ट 9 . 86 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे। असाफा पावेल 9 . 88 सेकंड का समय निकालकर तीसरे स्थान पर रहे। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 13:35

comments powered by Disqus