ओलंपिक पदक के लिए छोड़ देंगे टूर खिताब: घोषाल, दीपिका--Will happily trade Tour titles for Olympic medal: Ghosal, Dipika

ओलंपिक पदक के लिए छोड़ देंगे टूर खिताब: घोषाल, दीपिका

ओलंपिक पदक के लिए छोड़ देंगे टूर खिताब: घोषाल, दीपिका नई दिल्ली : भारत के सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल ने स्क्वाश को 2020 ओलंपिक में शामिल करने के लिये कल आईओसी कार्यकारी बोर्ड के सामने अपना पक्ष रखने जा रहे स्क्वाश प्रतिनिधिमंडल को शुभकामना देते हुए कहा कि ओलंपिक पदक के लिये टूर खिताब छोड़ने में उन्हें कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।

घोषाल ने कहा,‘‘एशियाई खेलों के पदक और टूर खिताब और ओलंपिक पदक के बीच चयन में दिमाग लगाने की जरूरत ही नहीं है । निश्चित तौर पर मैं ओलंपिक पदक चुनूंगा क्योंकि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘हमने पिछले साल भी स्क्वाश को ओलंपिक में शामिल करने के लिये काफी कोशिश की थी । मुझे यकीन है कि आईओसी कार्यकारी बोर्ड हमारा पक्ष सुनेगा और सितंबर में होने वाली बैठक में स्क्वाश को ओलंपिक में शामिल करेगा ।’’पल्लीकल ने कहा ,‘‘ओलंपिक किसी भी खिलाड़ी का सपना है और ओलंपिक पदक के लिये मैं कोई भी खिताब छोड़ सकती हूं ।’’दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी निकोल डेविड, पुरूष खिलाड़ी रेमी एशोर और विश्व स्क्वाश महासंघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन आईओसी कार्यकारी बोर्ड के सामने अपना पक्ष रखने रूस के सेंट पीटरसबर्ग पहुंच गए हैं। स्क्वाश के अलावा बेसबाल साफटबाल, कराटे, रोलर स्पोर्ट्स, स्पोटर्स क्लाइंबिंग, वेकबोर्डिंग, कुश्ती और वुशू भी ओलंपिक में जगह बनाने के लिये प्रयासरत हैं। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, May 28, 2013, 16:48

comments powered by Disqus