Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 17:46
गोहाना : हरियाणा सरकार ने लंदन ओलम्पिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को रविवार को इनाम के साथ-साथ महंगी लक्जरी ऑडी कार भेंट की। खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए सोनीपत जिले के गोहाना गांव में एक शानदार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राज्य से सम्बंध रखने वाले ओलम्पिक पदक विजेता और लंदन ओलम्पिक में शिरकत करने वाले खिलाड़ी मौजूद थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लंदन में कुश्ती का रजत जीतने वाले सुशील कुमार को 1.5 करोड़ रुपए नकद देने के अलावा कुश्ती में ही कांस्य जीतने वाले राज्य के ही योगेश्वर दत्त, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और निशानेबाज गगन नारंग को एक-एक करोड़ रुपए दिए।
इन चारों को एक लक्जरी ऑडी कार, एलईडी टीवी सेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान दिए गए। कार की कीमत भारतीय बाजार में 39 लाख रुपए है।
सुशील दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं और गगन हैदराबाद के हैं लेकिन हरियाणा सरकार ने इन्हें भी पुरस्कार पानो वालों की सूची में रखा क्योंकि ये किसी न किसी रूप में हरियाणा से जुड़े हैं।
हुड्डा ने सम्मान समारोह में कहा कि चारों खिलाड़ियों को अकादमी खोलने के लिए राज्य में जमीन मुहैया कराई जाएगी। इन खिलाड़ियों के कोचों को भी एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला।
इसके अलावा लंदन ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के 15 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें मुक्केबाज विजेंद्र सिंह, चक्का फेंक एथलीट कृष्णा पूनिया शामिल हैं। इन सबको नकद इनाम के अलावा मारुति एसएक्स-4 कार दी गई।
लंदन में फाइनल तक का सफर तय करने वाली पूनिया को 31 लाख रुपए दिए गए जबकि विजेंद्र को 21 लाख रुपए का पुरस्कार मिला। महिला पहलवान गीता फोगाट और पुरुष पहलवान अमित कुमार को भी 21-21 लाख रुपए मिले।
हुड्डा ने कहा कि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले अमित को हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के गांवों के विकास के लिए भी एक-एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 17:40