Last Updated: Friday, June 22, 2012, 00:52

नई दिल्ली: अखिल भारतीय टेनिस संघ ने आज ओलंपिक पुरुष युगल में दो टीमें भेजने का फैसला किया और इस तरह से लिएंडर पेस को अब कम रैंकिंग वाले विष्णु वर्धन के साथ जोड़ी बनानी पड़ेगी। इसके साथ ही एआईटीए ने अपने पिछले कुछ दिनों से चले आ रहे टेनिस संकट को सुलझाने का भी दावा किया।
एआईटीए ने हालांकि स्वयं दुनिया के नंबर सात खिलाड़ी पेस के लिये यह फैसला अनुचित करार दिया। उसने महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को लंदन के लिये टीम बनाने की अनुमति दे दी। इन दोनों ने पेस के साथ जोड़ी बनाने से इन्कार कर दिया था। एआईटीए अध्यक्ष अनिल खन्ना ने जूनियर खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाने की दशा में ओलंपिक से हटने की पेस की धमकी के संदर्भ में कहा, ‘वर्तमान परिस्थितियों में दो टीमें भेजना ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प था। इसमें कोई संदेह नहीं कि सबसे अधिक देशप्रेमी जिसने भारत की तरफ से सबसे अधिक डेविस कप मैच खेले और जो पिछले 20 साल से देश की सेवा कर रहा है, उस व्यक्ति के लिये कोई विकल्प नहीं छोड़ा गया और इसलिए उन्हें तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी पड़ी। ’
उन्होंने कहा, ‘‘एआईटीए लिएंडर की छवि धूमिल नहीं करना चाहता। एआईटीए ने लिएंडर से उन कड़वी बातों ( जो भूपति और बोपन्ना ने उनके खिलाफ कही ) को भूल जाने के लिये कहा। ’ खन्ना ने कहा, ‘लिएंडर पेस और विष्णु वर्धन तथा महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के रूप में दो टीमें होंगी। हमने लिएंडर से अपना मन बदलने तथा बोपन्ना और विष्णु को उनके पहले ओलंपिक में मदद करने के लिये कहा। ’
First Published: Friday, June 22, 2012, 00:52