Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 19:52
लंदन : अल कायदा के आतंकी हमले करने की आशंका की खुफिया रिपोटरें के बीच ब्रिटेन ने आज घोषणा की कि वह आगामी ओलंपिक के समग्र और बहु स्तरीय वायु सुरक्षा योजना के हिस्से के तौर पर लंदन और इसके आसपास छह स्थानों पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तैनात करेगा।
हालांकि 27 जुलाई से 12 अगस्त होने वाले खेलों के महाकुंभ के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिन स्थानों पर मिसाइलों को तैनात किया जाएगा वहां रहने वाले कुछ लोगों ने इस कदम का विरोध करने के लिए याचिका भी दायर की है।
रक्षा सचिव फिलिप हेमंड ने कहा कि जनता उम्मीद करती है कि हम वषरें में एक बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता कदम उठाएंगे।
हेमंड ने कहा कि जमीन आधारित वायु रक्षा प्रणाली समग्र, बहु स्तरीय सुरक्षा योजना का एक हिस्सा है जिसमें बारे में मुझे लगता है कि यह सुरक्षा मुहैया कराएगा और विरोधियों को हतोत्साहित करेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 19:52