ओवल में चमके बेल, भारत लड़खड़ाया - Zee News हिंदी

ओवल में चमके बेल, भारत लड़खड़ाया


लंदन। इंग्लैंड ने वर्षा से बाधित चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 103 रन पर पांच झटके देकर मैच पर शिकंजा कस लिया. इंग्लैंड के पहली पारी बनाए 591 रनों के जवाब में भारतयी बल्लेबाजी फिर लड़खड़ा गई है.

इससे पहले इयान बेल ने कैरियर का पहले दोहरा शतक बनाया. बेल ने 235 रन में अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान 364 गेंद का सामना करते हुए 23 चौके और दो छक्के जड़े. केविन पीटरसन ने भी 175 रन की पारी खेली. इन दोनों की मदद से इंग्लैंड ने 591 रन पर पारी घोषित की थी.

दिन का खेल खत्म होने पर राहुल द्रविड़ 57 जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांच रन बनाकर खेल रहे थे. द्रविड़ ने अब तक अपनी पारी के दौरान 108 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके लगाए. भारत की शुरूआत एक बार फिर खराब रही और उसने 13 रन के स्कोर तक ही वीरेंद्र सहवाग, 08 और वीवीएस लक्ष्मण, 02 के विकेट गंवा दिये. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी 23 रन बनाकर आउट हो गए. सचिन के बाद सुरेश रैना और इशांत शर्मा भी सस्ते में पैवेलियन लौट गए.

भारत को अब भी 289 रन की दरकार है जबकि उसके केवल पांच विकेट शेष हैं. अब  भारत पर फॉलोऑन  का खतरा मंडराने लगा है.

गौरतलब है कि इस शृंखला के पहले तीनों टेस्ट भारत बुरी तरह हार चुका है. भारत को टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना या ड्रा कराना होगा. भारत यदि यह मैच हार जाता है तो वह 117 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ जाएगा जबकि जीत की स्थिति में वह 120 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार रहेगा.

First Published: Sunday, August 21, 2011, 12:15

comments powered by Disqus