Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 18:37
मुंबई : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की विवादास्पद किताब का रविवार को यहां होने वाला विमोचन अचानक बिना कोई कारण बताये रद्द कर दिया गया है. क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (सीसीआई) के परिसर में पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को शोएब की विवादास्पद आत्मकथा ‘कंट्रोवर्सियली योर्स’ का विमोचन करना था.
सीसीआई के अधिकारी ने बिना कोई कारण बताये पुष्टि करते हुए कहा, ‘यह कार्यक्रम रद्द हो गया है.’ अचानक कार्यक्रम रद्द होने से अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने के कारण शायद कार्यक्रम रद्द हुआ.
इस बीच दहिसर में शनिवार को शोएब के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और प्रदर्शनकारियों ने गधों की पीठ पर इस तेज गेंदबाज के पोस्टर को लगाये हुए थे.
शोएब को अपनी किताब के प्रचार के लिए सोमवार को शहर में एक और कार्यक्रम में हिस्सा लेना है.
(एजेंसी)
First Published: Sunday, September 25, 2011, 00:07