Last Updated: Friday, December 16, 2011, 10:15
मेलबर्न : भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई खेमा फिटनेस समस्याओं से जूझ रहा है। आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर की कमर में जकड़न है जबकि तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन और पीटर सिडल भी चोटिल हैं। पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक जमाने वाले वार्नर को कल बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये खेलने से पहले फिटनेस टेस्ट देना होगा।
वार्नर ने कहा कि मुझे उस समय काफी तकलीफ होती है जब मूवमेंट नहीं कर पाता हूं। एक मुद्रा में बैठे बैठे में परेशान हो जाता हूं। मैं कल फिजियो से मिलूंगा और देखता हूं कि क्या होता है। पेटिंसन और सिडल भी छोटी मोटी चोट से जूझ रहे हैं। आस्ट्रेलियाई कोच मिकी आर्थर ने हालांकि 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व उनके फिट होने की उम्मीद जताई है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 15:45