Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 07:02
लाहौर : पाकिस्तान की एक दिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान के तौर पर मिस्बाह उल हक का कार्यकाल बांग्लादेश में चल रहे एशिया कप के बाद समाप्त होने की उम्मीद है। उनकी जगह कप्तान बनाने के लिए शाहिद आफरीदी और मोहम्मद हफीज के नाम की चर्चा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और राष्ट्रीय चयन समिति से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि एशिया का फाइनल पाकिस्तान चाहे जीते या हारे, लेकिन टूर्नामेंट के बाद मिस्बाह को एकदिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान के तौर पर बरकरार नहीं रखा जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 12:32