कप्तान कुक ने जो रूट की प्रशंसा में पढ़े कसीदे

कप्तान कुक ने जो रूट की प्रशंसा में पढ़े कसीदे

कप्तान कुक ने जो रूट की प्रशंसा में पढ़े कसीदेलंदन : इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया पर 347 रन से मिली जीत के सूत्रधार जो रूट की जमकर तारीफ की है।

बाईस बरस के रूट ने दूसरी पारी में 180 रन बनाकर मैच पर इंग्लैंड का शिकंजा कसा। यह तीन टेस्ट में रूट का दूसरा शतक था। अनियमित आफ स्पिनर रूट ने 11 गेंद में एक रन देकर माइकल क्लार्क और उस्मान ख्वाजा के रूप में दो अहम विकेट भी लिये।

कुक ने उसकी पारी पर हैरानी नहीं जताई और कहा, ‘हमने उसके संक्षिप्त अंतरराष्ट्रीय कैरियर में देखा है कि वह कितना बेहतरीन खिलाड़ी है।’

उन्होंने कहा,‘उसका रवैया काबिले तारीफ है। सभी लोग तकनीक की बात करते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सही रवैया होना भी जरूरी है।’ कुक ने कहा, ‘जरूरत के मुताबिक वह अपने खेल में बदलाव कर लेता है। दबाव की स्थिति में बड़ा शतक जमाने के लिये वह बधाई का पात्र है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, July 22, 2013, 13:33

comments powered by Disqus