Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 18:07
चंडीगढ़ : भारतीय कबड्डी संस्था पंजाब में खेले जा रहे विश्व कप के तीसरे चरण की सफलता के बाद अंतरराष्ट्रीय कबड्डी समिति गठित पर विचार कर रही है।
पंजाब कबड्डी संघ के अध्यक्ष सिंकदर सिंह मालुका ने आज कहा, ‘‘भारत ने कबड्डी खेलने वाले अन्य देशों से अंतरराष्ट्रीय कबड्डी समिति गठित करने के लिये सुझाव मांगे हैं।’’ उन्होंने कहा कि अन्य तकनीकी पहलू जैसे नियम और दिशानिर्देश, आचार संहिता, कोचों और अंपायरों की श्रेणी व्यवस्था के बारे में तकनीकी उप समूह काम कर रहा है। मालुका मौजूदा विश्व कप के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि अन्य खेलों की तरह अंतरराष्ट्रीय मानक बरकरार रखने के लिये अन्य देशों से अंपायरों को इस विश्व कप में अंपायरिंग के लिये आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने कहा, ईरान ने भारत के आमंत्रण के बाद दो अंपायरों को भेजा। ये दोनों ईरानी अंपायर इस तीसरे कबड्डी विश्व कप में अंपायरिंग कर रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एक बार अंतरराष्ट्रीय कबड्डी समिति का गठन हो जाये तो अंपायरों और अन्य तकनीकी स्टाफ को ट्रेनिंग देने के प्रयासों की शुरूआत की जायेगी।
भारत ने कीनिया को एक कबड्डी कोच दिया है जिन्होंने कीनियाई कबड्डी टीम को ट्रेनिंग दी है और यह टीम इस विश्व कप में खेल रही है। मालुका ने कहा कि भारतीय पुरूष कबड्डी टीम के सभी खिलाड़ी डोप टेस्ट में पास हो गये हैं।
उन्होंने कहा, नाडा के अधिकारियों ने डोप के परिणाम घोषित कर दिये हैं जबकि भारतीय महिला कबड्डी टीम के परीक्षण की जांच के परिणाम की घोषणा जल्द ही की जायेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 18:07