कबड्डी विश्व कप का रंगारंग समापन - Zee News हिंदी

कबड्डी विश्व कप का रंगारंग समापन

लुधियाना : दूसरे विश्व कप कबड्डी का रविवार को रंगारंग समापन हो गया। इस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में 14 और महिला वर्ग में 4 देशों ने भाग लिया। ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की टीमों के अयोग्य घोषित किया गया क्योंकि उसके अधिकतर खिलाड़ियों को नाडा ने प्रतिबंधित दवाईयों के सेवन का दोषी पाया था।

 

समापन समारोह गुरू नानक स्टेडियम में पुलिस और सेना के बैंड के साथ शुरू हुआ। भारत और कनाडा के बीच फाइनल मैच देखने के लिए तो दर्शकों का जमावड़ा लगा था। इनमें बालीवुड के सितारे अक्षय खन्ना, दीपिका पादुकोण और चित्रांग्दा सिंह भी शामिल थी। इस अवसर पर पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने उम्मीद जतायी कि कबड्डी को 2016 के ओलंपिक में शामिल किया जाएगा।

First Published: Monday, November 21, 2011, 00:01

comments powered by Disqus