Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 16:23

चेन्नई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज कहा कि उन्होंने कभी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने साथ ही कहा कि ‘छोटे शहर’ के तमगे ने उन्हें मजबूत खिलाड़ी बनाया।
धोनी ने पैनल चर्चा में कहा, ‘‘मैंने कभी भारत के लिए खेलने के बारे में नहीं सोचा था। अगर किसी मैच या श्रृंखला के लिए मुझे नहीं चुना जाता था तो मैं कभी चिंतित नहीं होता था लेकिन मेरा ध्यान अगले मैच में योगदान देने पर रहता था।’’ रांची में अपने शुरूआती वर्षों के बारे में धोनी ने कहा कि कई लोग ऐसे छोटे शहरों को अधिक अहमियत नहीं देते लेकिन इनके पास कुछ अच्छे सीनियर खिलाड़ी और ठीक ठाक लीग क्रिकेट है।
एक हेल्थ ड्रिंक ब्रांड के प्रचार कार्यक्रम के तौर पर आयोजित चर्चा में धोनी ने कहा, ‘‘तुलनात्मक रूप से रांची में अधिक सीनियर खिलाड़ी हैं। बेशक छोटे शहर से आने में मुश्किलें आती हैं लेकिन यह चुनौतियों का सामना करने के लिए आपको मजबूत बनाता है।’’ धोनी ने हालांकि छोटे शहरों में खेलों को मिल रही मीडिया कवरेज पर खुशी जताई। यह पूछने पर कि वह खेल और अपने अन्य कामों के बीच सामंजस्य कैसे बैठाते हैं। धोनी ने कहा कि खेल उनकी सभी गतिविधियों का केंद्र होता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 16:23