कमीज उतार बेकहम ने किया शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन

कमीज उतार बेकहम ने किया शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन

कमीज उतार बेकहम ने किया शरीर सौष्ठव का प्रदर्शनलॉस एंजिलिस : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने एचएंडएम अभियान के लिए अपनी कमीज उतारकर अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया। यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, विक्टोरिया बेकहम के पति 38 वर्षीय बेकहम ने टाइलों वाले लॉकर रूम में अपने अपने शरीर पर बने टैटुओं का प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा, ‘एक पुराने रिवाज के कमरे में शूटिंग करने में मजा आया। ऐसा लगा कि मैं अपने पुराने समय में पहुंच गया हूं।’ अभियान के लिए ली गई अन्य तस्वीरों में उन्हें थोड़े ज्यादा कपड़ों में दिखाया गया। इन कपड़ों में कंपनी के डेविड बेकहम बॉडीवियर श्रृंखला के कपड़े थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 09:12

comments powered by Disqus