करियर का सौवां टेस्ट खेलेंगे हरभजन

करियर का सौवां टेस्ट खेलेंगे हरभजन

करियर का सौवां टेस्ट खेलेंगे हरभजन चेन्नई : टेस्ट मैचों का शतक पूरा करने की दहलीज पर खड़े भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व वह नर्वस हैं। अभी तक 99 टेस्ट में 32.27 की औसत से 408 विकेट ले चुके हरभजन भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से हैं। पिछले कुछ अर्से से हालांकि वह खराब फार्म से जूझ रहे हैं।

हरभजन सौ टेस्ट खेलने वाले भारत के दसवें क्रिकेटर हो गए हैं। इसकी पुष्टि हो गई है कि वह पहले टेस्ट की अंतिम एकादश में हैं। हरभजन ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह बड़ा मैच है। पिछले 99 मैच मैं भूल गया हूं। नर्वस हूं लेकिन ठीक हो जाऊंगा। मैंने पहले भी इन हालात का सामना किया है।’

सौवें टेस्ट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 50 टेस्ट और खेलना है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी खराब दौर का सामना किया है। ऐसा होता रहता है। शुरुआत में नर्वस होना स्वाभाविक है लेकिन बाद में सब ठीक हो जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘एक बार सौ का आंकड़ा पार हो जाता है तो देखूंगा कि अगले 50 और खेलने के लिए क्या करना होगा। और मेहनत करनी पड़ेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 16:53

comments powered by Disqus