कलमाड़ी का पलटवार, माकन से इस्तीफा मांगा

कलमाड़ी का पलटवार, माकन से इस्तीफा मांगा

कलमाड़ी का पलटवार, माकन से इस्तीफा मांगा पुणे : अपनी प्रस्तावित लंदन ओलंपिक यात्रा का चौतरफा वरोध का सामना कर रहे राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने शनिवार को खेल मंत्री अजय माकन पर हमला बोला। कलमाड़ी ने माकन पर अपने खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया और साथ ही उनसे इस्तीफे की मांग की।

दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कलमाड़ी को लंदन ओलंपिक जाने की स्वीकृति दे दी थी। कलमाड़ी ने कहा कि अदालत के फैसले के खिलाफ माकन को इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी और उन्होंने प्रधानमंत्री से खेल मंत्री से इस्तीफा मांगने का आग्रह किया है।

कलमाड़ी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, आगामी ओलंपिक के लिए मुझे लंदन यात्रा की स्वीकृति देने के माननीय अदालत के फैसले पर अजय माकन की प्रतिक्रिया पढ़कर मैं स्तब्ध हूं। माकन का अदालत के फैसले के खिलाफ जाना खेल मंत्री के लिए अनुचित है जिसे देखते हुए मैं हमारे प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह इस तरह की टिप्पणी और बयान के लिए माकन से इस्तीफा मांगे।

कलमाड़ी ने माकन पर खेल महासंघों की कार्यशैली में हस्तक्षेप और ‘गुटबाजी’ पैदा करने का आरोप लगाया जिससे अंतत: ओलंपिक में खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावित होगा। (एजेंसी)


First Published: Saturday, July 14, 2012, 19:37

comments powered by Disqus