कलमाड़ी के भविष्य का फैसला आज - Zee News हिंदी

कलमाड़ी के भविष्य का फैसला आज



नई दिल्ली: सुरेश कलमाड़ी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के भारी दबाव के बीच आईओए के कार्यकारी बोर्ड की शुक्रवार को यहां होने वाली बैठक में इसके कलंकित अध्यक्ष के भविष्य के बारे में फैसला लिया जायेगा। कलमाड़ी ने अभी तक पद से औपचारिक तौर पर इस्तीफा नहीं दिया है।

 

आईओसी ने आईओए को तीन पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रहे कलमाड़ी के खिलाफ यदि भारतीय ओलंपिक संघ कार्रवाई नहीं करता है तो उसे ही कार्रवाई करनी पड़ेगी।
बैठक में कलमाड़ी के मसले पर तफ्सील से बात की जायेगी। सदस्यों के सामने आईओसी से मिले तीन पत्र भी रखे जायेंगे।

 

बैठक के एजेंडे में नवगठित नैतिकता आयोग को मंजूरी देने और विभिन्न आयोगों के नियम और कानून तय करना भी शामिल है। कल होने वाली बैठक से पहले की कलमाड़ी के समर्थक और विरोधी धड़ों में जबर्दस्त अंतर्कलह जारी है लिहाजा बैठक तूफानी होने की आशंका है।

 

आईओसी के दबाव के बावजूद कलमाड़ी ने आईओए अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है। वह 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार के आरोपों में नौ महीने जेल में काट चुके हैं। उन्होंने हाल ही में आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष वी के मलहोत्रा को पत्र लिखकर कहा था कि वह आईओए अध्यक्ष के अपने अधिकार और दायित्व नहीं छोड़ेंगे।

 

आईओए के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, कलमाड़ी मसले पर विस्तार से बात की जायेगी। हम फैसला लेने से पहले सभी सदस्यों की बात सुनेंगे लेकिन हमें यह समझना होगा कि दोषी साबित होने तक व्यक्ति बेकसूर ही होता है।

 

सूत्र ने कहा, मामला अदालत में है। जब तक फैसला नहीं आ जाता, हम किसी को बाहर नहीं कर सकते। हमें संयम से काम लेना होगा। कलमाड़ी के विरोधी गुट ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है और वे चाहते हैं कि यह अनुभवी प्रशासक पद से इस्तीफा दे।

 

कलमाड़ी के विरोधी अधिकारी ने कहा, यदि वह कहते हैं कि अदालती मामलों के कारण उनके पास समय नहीं है तो वह पद से इस्तीफा क्यो नहीं देते। वह वापसी का विकल्प क्यों खुला रखना चाहते हैं।  (एजेंसी)

First Published: Friday, March 2, 2012, 00:23

comments powered by Disqus