कश्यप चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में

कश्यप चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में

कश्यप चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले पी. कश्यप ने तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में वियतनाम के सातवीं वरीयता प्राप्त टिएन मिन्ह एनगुएन को हराकर आज शंघाई में चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के अंतिम आठ में जगह बनाई। दुनिया के 23वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी कश्यप ने पहला गेम हारने के बाद वापसी करते हुए एक घंटे और नौ मिनट चले मुकाबले में टिएन को 12-21, 22-20, 21-14 से हराया। वह क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को चीन के झेंगमिंग वांग से भिड़ेंगे।

अगस्त में लंदन ओलंपिक के दौरान भी टिएन को हराने वाले कश्यप पहले गेम में लय में नहीं दिखे और दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी टिएन ने आसानी से बढ़त बना ली। दूसरे गेम में भी राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता कश्यप की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह 1-5 से पिछड़ गए। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद मजबूत वापसी करते हुए लगातार सात अंक जुटाकर टिएन पर पांच अंक की मजबूत बढ़त बना ली। विरोधी खिलाड़ी ने हालांकि 17-17 के स्कोर पर मुकाबला बराबर कर लिया जो बाद में 20-20 के स्कोर तक पहुंचा। कश्यप ने इसके बाद लगातार दो अंक अपने नाम करते हुए मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।

निर्णायक गेम में कश्यप ने अच्छी शुरुआत की और 11-8 की बढ़त बना ली। टिएन ने इसके बाद वापसी की जोरदार कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। अन्य भारतीयों में प्रणव चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की युवा जोड़ी को मिश्रित युगल में सिर्फ 24 मिनट में रिकी विदियांतो और पुष्पिता रिची डिली की इंडोनेशियाई जोड़ी के हाथों 11-21, 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। तरुण कोना और अरुण विष्णु की पुरुष युगल जोड़ी को भी पुरुष युगल में माथियास बो और कार्स्टन मोगेनसन की डेनमार्क की शीर्ष वरीय जोड़ी ने 32 मिनट में 21-10, 21-08 से हराया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 21:56

comments powered by Disqus