काउंटी खिलाड़ी ने स्पॉट फिक्सिंग मानी - Zee News हिंदी

काउंटी खिलाड़ी ने स्पॉट फिक्सिंग मानी



लंदन : एसेक्स काउंटी के पूर्व क्रिकेटर मर्विन वेस्टफील्ड ने स्वीकार किया है कि उन्होंने पांच सितंबर 2009 को डरहम के खिलाफ 40 ओवर के एकदिवसीय मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग करके इस गलत काम के लिये धनराशि हासिल की थी।

 

‘द इवनिंग स्टैंडर्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार इस क्रिकेटर ने अपना पहला ओवर इस तरह से करने पर सहमति जतायी थी जिससे कि डरहम कम से कम तय किया गया स्कोर बनाये। तेईस वर्षीय वेस्टफील्ड को जब फरवरी में सजा सुनाई जाएगी तो उन्हें जेल भी हो सकती है। उन्हें इस अपराध के लिये अधिक से अधिक दस साल जेल में काटने पड़ सकते हैं। उन्हें दस फरवरी को सजा सुनाई जाएगी और तब तक उन्हें बिना शर्त जमानत दे दी गयी है। जज एंथनी मौरिस ने अदालत में कहा कि ऐसा पता चला है कि वेस्टफील्ड ने छह हजार पौंड के बदले अपने उस ओवर में 12 रन खर्च करने पर सहमति जतायी थी लेकिन वह केवल दस रन ही खर्च कर पाये थे।

 

जज ने कहा कि जिस व्यक्ति ने वेस्टफील्ड के सामने धनराशि देने की पेशकश की थी वह क्रिकेट से जुड़े लोगों को जानता था। वेस्टफील्ड इंग्लैंड का पहला क्रिकेटर है जिसे स्पाट फिक्सिंग का दोषी पाया गया है। पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए पिछले साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

First Published: Friday, January 13, 2012, 14:43

comments powered by Disqus