Last Updated: Friday, July 20, 2012, 20:55
लंदन : श्रीलंका में होने वाले आगामी ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए संभावित भारतीय टीम में जगह बनाने वाले आफ स्पिनर हरभजन सिंह का समय ठीक नहीं चल रहा है।
यहां एसेक्स की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप मैच में गुरुवार को हैंपशर के खिलाफ हरभजन ने खेल के पहले दिन 28 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।
हरभजन ने 28 ओवर में 73 रन दिए और उन्हें विकेट नहीं मिला।
इससे पहले उन्होंने चाय के विश्राम तक 14 ओवर किए और 44 रन दिए। हरभजन को पहले सत्र के आखिरी क्षणों में गेंदबाजी पर लगाया गया था। हेम्पशर ने पहले दिन छह विकेट पर 303 रन बनाए।
इससे पहले हरभजन ने ग्लोशेस्टरशर के खिलाफ इस सत्र के अपने पहले कांउटी मुकाबले में 13 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 33 रन बनाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 20:55