कारूआना ने आनंद को हराकर किया उलटफेर

कारूआना ने आनंद को हराकर किया उलटफेर

मास्को : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने निराशाजनक शुरूआत की जब उन्हें यहां ताल मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में इटली के फाबियानो कारूआना के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।

विश्व चैम्पियन आनंद को कारूआना के खिलाफ मुश्किलों का सामना करना पड़ा जबकि इटली के इस खिलाड़ी ने शुरूआती से ही अच्छा खेल दिखाया और 31 चाल में जीत दर्ज करने में सफल रहा। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नार्वे के मैगनस कार्लसन शानदार शुरूआत करते हुए पहले दौर में चिर प्रतिद्वंद्वी रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक को हराने में सफल रहे जिससे उन्होंने 10 खिलाड़ियों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट के पहले दौर के बाद संयुक्त बढ़त बना ली है।

कार्लसन और कारूआना के अलावा अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव भी जीत दर्ज करने में सफल रहे। उन्होंने ब्लिट्स टूर्नामेंट के विजेता अमेरिका के हिकारू नाकामूरा को हराकर संयुक्त बढ़त बनाई। वर्ष के सबसे कड़े सुपर टूर्नामेंट में पहले दौर के बाद मामेदयारोव, कार्लसन और कारूआना ने जीत के साथ संयुक्त बढ़त बना ली है।

सर्जेई कर्जाकिन, दिमित्री आंद्रेकिन और एलेक्जेंडर मोरोजेविच की रूस की तिकड़ी आधे अंक के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। इस्राइल के बोरिस गेलफेंड भी संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। आनंद, क्रैमनिक और नाकामूरा ने खाता नहीं खोला है और तीनों आखिरी पायदान पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 14:54

comments powered by Disqus