किसी के दवाब में इस्तीफा नहीं दिया : वॉटसन

किसी के दवाब में इस्तीफा नहीं दिया : वॉटसन

किसी के दवाब में इस्तीफा नहीं दिया : वॉटसनसिडनी : आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उपकप्तान के पद से इस्तीफा देने वाले शेन वॉटसन ने कहा है कि उन्होंने किसी के दवाब में आकर अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। वॉटसन ने कहा कि उन पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और टीम प्रबंधन की ओर से उपकप्तानी का पद छोड़ने के लिए कोई दवाब नहीं बनाया गया था।

उपकप्तानी छोड़ने का निर्णय उनका अपना था। गौरतलब है कि शनिवार को वॉटसन ने कहा था कि वह अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहते हैं, इसलिए तीनों प्रारूपों में उपकप्तानी के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। जिसके बाद यह अटकलें लगाई गईं कि उन्हें डर था कि अगर उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया, तो उन्हें टीम में स्थान और उपकप्तानी के पद से हाथ धोना पड़ सकता है।

आस्ट्रेलिया के स्थानीय अखबार `सन हेराल्ड` ने वॉटसन के हवाले से लिखा, ‘मुझ पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया या प्रबंधन द्वारा किसी तरह का कोई दवाब नहीं डाला गया। टीम की सुधार योजनाओं के मद्देनजर मैं अपनी टीम के ढांचे से भली-भांति परिचित हूं, जोकि काफी महत्वपूर्ण हैं। इस समय सीए भविष्य में टीम का नेतृत्व करने के लिए नए खिलाड़ियों की तलाश कर रहा है।’

‘मुझे लगता है कि इस्तीफा देने का यह सही समय था, ताकि योजनाओं को अमली जामा पहनाने में कोई रुकावट न हो।’

भारत के खिलाफ हुई टेस्ट श्रृंखला में वॉटसन के खराब प्रदर्शन और उपकप्तानी को लेकर हर तरफ आलोचना की गई। इस दौरे के दौरान अनुशासनहीनता के कारण वॉटसन को एक मैच से बाहर भी कर दिया गया था।

वॉटसन ने भारत दौरे के दौरान 16.50 की औसत से महज 99 रन बनाए थे। भारत ने यह टेस्ट श्रृंखला 4-0 से जीती थी। वॉटसन ने अंतिम शतक अक्तूबर 2010 में लगाया था। वर्ष 2011 में उपकप्तान बनने के बाद से ही वॉटसन ने अब तक 24.11 की औसत से 627 रन बनाए हैं।

वॉटसन को मार्च 2011 में आस्ट्रेलियाई टीम का उपकप्तान बनाया गया था। उन्होंने नौ एकदिवसीय और एक टेस्ट में आस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी भी की है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 21, 2013, 15:14

comments powered by Disqus