Last Updated: Friday, November 9, 2012, 18:07

ढाका : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज सुनील नरीन ने कहा है कि आगामी बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में वह किसी भी प्रकार की पिच से सामंजस्य बिठाने को तैयार हैं।
समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक,आमतौर पर यहां की परिस्थितियां स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती हैं लेकिन हाल में यहां दो प्रथमश्रेणी के मैच खेले गए जिनमें मीरपुर की शेर ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद देखी गई।
24 वर्षीय नरीन ने गुरुवार को कहा,‘मुझे किसी एक तरह की पिच पसंद नहीं है। मैंने जिन क्षेत्रों में गेंदबाजी करता हूं उन्हीं पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं अपनी गेंदबाजी पर लगातार कठिन परिश्रम कर रहा हूं और मेरा काम किया है उसपर मैं ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।’
उन्होंने कहा,‘कोई भी स्पिनर पिच से थोड़ी मदद पसंद करेगा लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो आप हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। मैंने कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’
श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच मंगलवार से मीरपुर में खेला जाएगा। नरीन ने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली श्रृंखला में वह अपनी टीम की ओर से अहम भूमिका निभाएंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 18:07