Last Updated: Sunday, July 7, 2013, 00:26
नई दिल्ली : विश्व कप 1983 जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य कीर्ति आजाद को आज कथित तौर पर लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर दो घंटे के लिए रोका गया। बाद में हालांकि उन्हें दिल्ली आ रहे विमान में बैठने की स्वीकृति दे दी गई। आजाद के एक कार्यालय सहायक के मुताबिक हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों ने कथित तौर पर उन्हें रोका था क्योंकि उन्हें उनका उपनाम संदिग्ध लगा।
कार्यालय सहायक ने कहा, ‘उन्होंने (आजाद) हमें सूचित किया कि हीथ्रो में उन्हें दो घंटे तक रोका गया जिसके बाद उन्हें भारत आने वाले विमान में बैठने की स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि अधिकारी उनके नाम ‘आजाद’ को लेकर संदेह में थे।’ इस तरह की भी खबरें हैं अधिकारियों को आजाद के पास तरल पदार्थ की एक बोतल भी मिली जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि इसमें दूषित पानी है। हालांकि इस तथ्य की पुष्टि नहीं हो पाई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 22:17