Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 20:06

मुंबई : कप्तान एलिस्टेयर कुक (नाबाद 112) शतक और समित पटेल (नाबाद 82) के साथ पांचवें विकेट के लिये उनकी शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड ने आज यहां भारत ए के खिलाफ तीन दिवसीय क्रिकेट अभ्यास मैच के दूसरे दिन चार विकेट पर 286 रन बना लिये।
इंग्लैंड ने ब्रैबोर्न स्टेडियम में चाय के बाद के सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया और इन दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिये नाबाद 153 रन जोड़े। इंग्लैंड की टीम अब भी भारत की पहली पारी से 83 रन से पिछड़ रही है जिसने आज पहली पारी में 369 रन बनाये। कुक 13 चौके की मदद से नाबाद 112 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वह आज सुबह पारी शुरू होने के समय से ही क्रीज पर मौजूद हैं, इस दौरान उन्होंने 251 गेंद का सामना किया। पटेल ने 145 गेंद में 12 चौके की मदद से नाबाद 82 रन बना लिये। पटेल को 29 रन पर जीवनदान मिला था जब विकेटकीपर रिद्धिमान साहा उनका कैच नहीं ले सके।
कामचलाउ युवराज सिंह और भारत ए के कप्तान सुरेश रैना ने मिलकर चाय के सत्र में तीन विकेट हासिल किये थे जिसके बाद मेहमान टीम ने उबरते हुए चार विकेट पर 186 रन बना लिये थे। कल सात चौके और चार छक्के की मदद से शानदार 59 रन की पारी खेलने वाले युवराज ने अपनी बायंे हाथ की धीमी गेंदबाजी से लगातार विकेट में केविन पीटरसन (23) और इयान बेल (05) का विकेट हासिल किया जबकि आफ स्पिनर रैना ने जोनाथन ट्राट को 56 रन के स्कोर पर आउट किया।
इंग्लैंड ने लंच के एक विकेट पर 79 रन के स्कोर के बाद तीन विकेट खोकर दूसरे सत्र तक अपने स्कोर में 107 रन जोड़े थे। चाय के बाद उन्होंने इस स्कोर में बिना विकेट गंवाये 100 रन जोड़े। सुबह भारत ए की पहली पारी पहली गेंद पर ही रात के 369 रन के स्कोर पर ही सिमट गयी। जेम्स एडंरसन ने विनय कुमार (25) पगबाधा आउट किया।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज निक कोम्पटन का विकेट पहले सत्र में सस्ते में खो दिया जो अशोक डिंडा की गेंद पर दूसरे ओवर में साहा को कैच दे बैठे। ट्राट लंच के बाद आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे। उन्होंने परविंदर अवाना की गेंद पर लगातार दो चौके जमाकर अपना व्यक्तिगत स्कोर 48 से 56 रन कर दिया। लेकिन 91 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद अपना नौंवा चौका जड़ा और फिर रैना की गेंद पर बोल्ड हो गये।
कप्तान कुक और ट्राट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिये 166 मिनट में 106 गेंद का सामना करते हुए 95 रन की भागीदारी निभायी। ट्राट के जाने के बाद पीटरसन क्रीज पर उतरे और उन्होंने आक्रामण करना शुरू कर दिया। उन्होंने आते ही रैना की गेंद को सीधे छक्के के लिये उठा दिया। पीटरसन ने रैना की गेंद पर खूबसूरत कवर ड्राइव पर चौका जमाया लेकिन अगली ही गेंद पर वह कैच आउट होने से बचे।
रैना ने फिर युवराज को गेंदबाजी पर लगाया और इसका उन्हें तुरंत फायदा मिला। पीटरसन के आउट होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 125 रन हो गया। कुक सहज होकर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन इंग्लैंड ने इयान बेल का विकेट भी सस्ते में खो दिया। वह युवराज की स्पिन होती गेंद पर बल्ला छुआ बैठे और रैना ने आगे कूदकर इसे लपक लिया। इंग्लैंड की टीम चार विकेट पर 133 रन से थोड़ी मुश्किल में लग रही थी। फिर पटेल बल्लेबाजी के लिये उतरे। कुक और पटेल ने धर्यपूर्वक बल्लेबाजी की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 20:06