Last Updated: Monday, January 14, 2013, 18:48

कोच्चि : वनडे श्रृंखला में जीत के साथ शुरूआत करने के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा है कि कल यहां होने वाले दूसरे वनडे में वह ‘विश्व स्तरीय’ भारतीय टीम को हलके में नहीं ले सकते। कुक ने कहा कि इंग्लैंड को वनडे श्रृंखला जीतने के लिये लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
उन्होंने कहा, जीत के साथ शुरूआत करना अच्छा होता है। यह अहम मैच था लेकिन अब हमें अगले मैच पर ध्यान देना है। उम्मीद है कि हम जीत की लय कायम रख सकेंगे और अगले मैच भी जीतेंगे। कुक ने कहा, भारतीय टीम विश्व स्तरीय है और आंकड़े बताते हैं कि यहां जीतना कितना मुश्किल होता है लेकिन हम इसके लिये तैयार हैं। हम यह मैच और श्रृंखला जीतना चाहते हैं।
कुक ने स्टीवन फिन और जाडे डर्नबाक का बचाव करते हुए उम्मीद जतायी कि राजकोट में पहले वनडे में रन लुटाने वाले ये दोनों तेज गेंदबाज कल अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘उस विकेट (राजकोट) पर हमारे लिये गेंदबाजी करना मुश्किल था। वहां वास्तव में बहुत तेज आउटफील्ड थी। मैं जिन विकेटों में खेला हूं उनमें वह संभवत: सबसे तेज विकेट में से एक था। गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। जब भी आप थोड़ी ढिलायी बरतते हो तो बल्लेबाजों के लिये काम आसान हो जाता है। ’’ कुक ने कहा, उन दोनों के लिये बहुत मुश्किल काम था। उन पर कुछ शाट लगे लेकिन उन्होंने अगली गेंद अच्छी करने की कोशिश की। हमें पता है कि पहले दस ओवर करना कितना मुश्किल होता है।
इंग्लैंड के कप्तान ने अपने पार्टटाइम स्पिनर जो रूट का भी बचाव किया जिन्होंने पहले मैच में 51 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि जो ने अच्छा प्रदर्शन किया। उसके केवल आखिरी दो ओवरों में अधिक रन बने। लेकिन मुझे लगता है कि पार्ट टाइम होने के बावजूद उसने दबाव को अच्छी तरह झेला। उम्मीद है कि हम कल मैच में किसी समय उसका उपयोग कर पाएंगे। ’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 18:46