कुक ने एंडरसन की तारीफों के पुल बांधे

कुक ने एंडरसन की तारीफों के पुल बांधे

कुक ने एंडरसन की तारीफों के पुल बांधे नाटिंघम : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने उनकी टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में 14 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले जेम्स एंडरसन की यहां जमकर तारीफ की।

एंडरसन ने मैच में 158 रन देकर दस विकेट हासिल किए। कुक ने कहा कि आस्ट्रेलिया ने गजब का जज्बा दिखाया और उन्हें काफी श्रेय जाता है लेकिन हमने भी हार नहीं मानी। जिमी ने बेजोड़ प्रदर्शन किया। वह हर बार एक और ओवर चाहता था। मैं मानता हूं कि उस पहले घंटे में 13 ओवर बहुत ज्यादा थे।

कुक से पूछा गया कि क्या वह एंडरसन पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं कतई नहीं। वह विश्वस्तरीय गेंदबाज है और आप इस तरह की परिस्थितियों में उसका उपयोग करते हो। इंग्लैंड के कप्तान इसके अलावा इयान बेल की दूसरी पारी में बनाए गए 109 रन का भी जिक्र भी किया।

उन्होंने कहा कि यह पारी वास्तव में जज्बा, प्रतिबद्धता और कौशल का शानदार नमूना है। एंडरसन को मैन आफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में ट्रेंटब्रिज में ही 71 रन देकर 11 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन मुझे यहां गेंदबाजी करना पसंद है। यहां मैंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया और मैं खुश हूं कि मैं कुछ और विकेट लेने में सफल रहा। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 09:25

comments powered by Disqus