Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 19:23
नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने आज भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों से अपील की कि वे व्यक्तिगत मतभेदों को भुलाकर देशहित में खेलें। कृष्णा अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के मानद अध्यक्ष हैं।
कृष्णा ने एआईटीए के अध्यक्ष अनिल खन्ना से कहा है कि वे खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस मुद्दे को तुरंत निपटाएं। उन्होंने सभी तीनों खिलाड़ियों लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को अपने व्यक्तिगत मतभेद भुलाने का आग्रह किया। कृष्णा ने कहा कि भारत के हित का सम्मान करना चाहिए तथा उन्हें कभी भी व्यक्तिगत हितों के लिए देश की गरिमा से समझौता नहीं करना चाहिए।
कृष्णा ने केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन के इस मौजूदा टेनिस विवाद में हस्तक्षेप करने से मना करने के एक दिन बाद इस मुद्दे में हस्तक्षेप करने का फैसला किया। माकन ने कल ट्वीट किया था कि उनकी लंदन ओलंपिक के लिए पुरूष युगल टेनिस टीम की चयन प्रक्रिया में शामिल होने की कोई इच्छा नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 19:23