केएससीए ने वीवीएस लक्ष्मण को किया सम्मानित

केएससीए ने वीवीएस लक्ष्मण को किया सम्मानित

केएससीए ने वीवीएस लक्ष्मण को किया सम्मानित बेंगलूर : हाल में संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने आज यहां सम्मानित किया। लक्ष्मण ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में शामिल होने के बावजूद संन्यास लेने का उनका फैसला सही था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में चाय के विश्राम के दौरान आयोजित सम्मान समारोह में लक्ष्मण ने कहा, मैंने जो फैसला किया वह सही था। लक्ष्मण को मौजूदा श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने कहा था कि अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने के बाद उन्होंने यह फैसला किया। हालांकि इस तरह की अटकलंे थी कि दायें हाथ का यह बल्लेबाज चयनकर्ताओं से नाखुश है।

यह पूछने पर कि क्या वह टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं, लक्ष्मण ने कहा, भारत ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों मैचों में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और उम्मीद करता हूं कि कल शाम तक वह दूसरा मैच खत्म कर देंगे। मैं उन्हें शुभाकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा, देश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात थी। मुझे यहां सम्मानित करने के लिए मैं अनिल कुंबले और केएससीए के सदस्यों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।

भविष्य के बारे में पूछने पर लक्ष्मण ने कहा, फिलहाल मैं रणजी ट्राफी को लेकर उत्सुक हूं क्योंकि वर्ष 2000 के बाद से मैं हैदराबाद के लिए ज्यादा नहीं खेला हूं। उन्होंने कहा, इसलिए मैंने सोचा कि यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं हैदराबाद क्रिकेट को कुछ वापस दूं। मैं रणजी ट्राफी की तैयारी कर रहा हूं और रणजी में हैदराबाद की ओर से खेलूंगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 17:13

comments powered by Disqus