Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 09:48
कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल-5 के लिए गुरुवार को चार घरेलू खिलाड़ियों के साथ अनुबंध किया। इनमें दो खिलाड़ी बंगाल के हैं। बंगाल के देबब्रत दास और इरेश सक्सेना, सौराष्ट्र के चिराग जानी तथा केरल के संजू सैमसन 4 अप्रैल से होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में केकेआर की तरफ से खेलेंगे। फ्रेंचाइजी की विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
25 वर्षीय दास मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज और पार्ट टाइम विकेट कीपर हैं। वह इससे पहले 2008 में भी केकेआर से जुड़े थे। बाएं हाथ के 27 वर्षीय स्पिनर सक्सेना इस सत्र में खेल के तीनों प्रारूप में बंगाल की टीम का हिस्सा थे। 22 वर्षीय आलराउंडर जानी ने इस सत्र में अपनी टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया। उनका औसत 119 और स्ट्राइक रेट 100 से अधिक है। 17 वर्षीय सैमसन तीन साल से भी अधिक समय से केकेआर के विकास कार्यक्रम का हिस्सा रहा है। वह अच्छा विकेट कीपर और मध्यक्रम का बल्लेबाज है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 15:18