Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 14:09

बर्मिंघम : केविन पीटरसन ने स्वीकार किया है कि उन्होंने पिछले सत्र में उस घटना के दौरान गलती की थी जब उन्हें अनुशासनात्मक कारणों से इंग्लैंड टीम से बाहर कर दिया गया था और उन्होंने बाद में टीम में वापसी की। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने सरे की ओर से यार्कशर के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलकर तीन महीने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। पीटरसन दायें घुटने में समस्या के कारण बाहर चल रहे थे।
पीटरसन ने अपनी वापसी के मौके पर इंग्लैंड टीम के अपने पूर्व साथी डेरेन गफ को साक्षात्कार दिया। पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीड्स में शानदार टेस्ट शतक जड़ने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा था इस ड्रेसिंग रूम में उनके लिए अपने मूल स्वभाव को बरकरार रखना मुश्किल है।
इसके बाद पीटरसन को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया जब इस तरह की खबरें सामने आई कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को उकसाने वाले एसएमएस भेजे जिसमें से कुछ में कथित तौर पर इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रास की आलोचना की गई थी। पीटरसन को इसके बाद विश्व टी20 टीम में भी जगह नहीं मिली लेकिन बाद में उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में वापसी की।
पीटरसन ने टाकस्पोर्ट रेडियो पर गाफ से कहा, मैं संभवत: इससे सर्वश्रेष्ठ तरीके से नहीं निपटा। पीटरसन ने कहा, आप गलती करते हो और फिर इससे उबर जाते हो। मनुष्य के रूप में आप इसी तरह आगे विकास करते हो, उन चीजों से सबक लेकर जो आपने सही नहीं की हैं। पीटरसन ने गुरूवार को द ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 क्रिकेट मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की संभावना है।
दायें हाथ का यह बल्लेबाज एसेक्स के खिलाफ एशेज पूर्व अभ्यास मैच में इंग्लैंड की ओर से खेलने की तैयारी कर रहा है जबकि इसके बाद 10 जुलाई से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेल सकता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 14:09