के. श्रीकांत ने जीता थाईलैंड ओपन बैडमिंटन का खिताब

के. श्रीकांत ने जीता थाईलैंड ओपन बैडमिंटन का खिताब

के. श्रीकांत ने जीता थाईलैंड ओपन बैडमिंटन का खिताबबैंकॉक : थाईलैंड ओपन ग्रां प्री. गोल्ड बैडमिंटन में रविवार को यहां हुए फाइनल मुकाबले में थाईलैंड के शीर्ष वरीय बूनसैक पोनसाना के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 20 वर्षीय के. श्रीकांत ने अपने जीवन का पहला बड़ा (ग्रां प्री.) खिताब जीत लिया। निमिबुत्र स्टेडियम में मौजूद अपने प्रतिद्वंद्वी के समर्थकों के बीच 61वीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत के खेल में जरा भी घबराहट नहीं थी, और उन्होंने सातवीं विश्व वरीयता वाले अपने प्रतिद्वंद्वी को 21-16, 21-12 से हरा दिया।

श्रीकांत की जीत के साथ ही भारत में बैडमिंटन की एक और प्रतिभा का उदय हो गया है। गुंटूर में जन्मे श्रीकांत इससे पहले 2012 में मालदीव इंटरनेशनल चैलैंज भी जीत चुके हैं। श्रीकांत ने कहा, `कोर्ट पर जाने से पहले मैं पोनसाना से जीतने या उन्हें हराने के बारे में नहीं सोच रहा था। मुझे अपने ऊपर पूरा विश्वास था और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था। अंतत:, मैं स्वतंत्रतापूर्वक खेलने में सफल रहा और इससे मुझे जीतने में सहायता मिली।`

गोपीचंद अकादमी से प्रशिक्षित श्रीकांत के लिए इस यादगार जीत के साथ सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता, बल्कि श्रीकांत की निगाह 18 जून से होने वाले सिंगापुर सुपरसीरीज में भी जीत दर्ज करने पर टिक गई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 9, 2013, 22:57

comments powered by Disqus