Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 19:16
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : मुम्बई में कोच की लापरवाही एक महिला मुक्केबाज पर भारी पड़ गई है। आरोप है कि राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाज मनीषा चौहान को अभ्यास के दौरान बिना किसी सुरक्षा के एक पुरुष मुक्केबाज से लड़ा दिया गया। अभ्यास के दौरान मनीषा के सिर पर जोरदार पंच लगा जिससे वह कोमा में चली गई। मनीषा पिछले 10 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
मनीषा के पिता विजय चौहान ने कोच पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुरुष मुक्केबाज के पंच से उनकी बेटी के दिमाग का नस फट गया। उन्होंने कहा कि मनीषा पिछले 10 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
वहीं, स्पोर्टस अथारिटी आफ इंडिया ने इस घटना से ठीक पहले का एक वीडियो जारी किया है। साई ने अपनी सफाई में कहा है कि अभ्यास के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। पुलिस ने मनीषा के कोच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
First Published: Saturday, October 13, 2012, 19:16