Last Updated: Friday, January 6, 2012, 06:57
सिओल : भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गई हैं। विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सायना को शुक्रवार को छठी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी यानजियाओ जियांग ने 21-17, 21-10 से हराया। यह मुकाबला 36 मिनट चला।
जियांग और सायना के बीच यह चौथा मुकाबला था। इससे पहले भी तीनों बार सायना को जियांग के हाथों हार मिली थी। भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा तथा वी दीजू की मिश्रित युगल जोड़ी कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गई है। विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सायना को शुक्रवार को छठी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी यानजियाओ जियांग ने 21-17, 21-10 से हराया। यह मुकाबला 36 मिनट चला।
गुट्टा और दीजू की जोड़ी को डेनमार्क की क्रिस्टिना पेडरसन और जोएकिम फिशर नील्सन की जोड़ी ने 21-19, 21-12 से हराया। यह मुकाबला 34 मिनट तक चला। मिश्रित युगल वर्ग में दोनों जोड़ियों को अच्छी ख्याति प्राप्त है लेकिन एक दूसरे के साथ होने वाली भिड़ंत की बात की जाए तो फिशर और पेडरसन का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक इन दोनों जोड़ीदारों के बीच कुल छह मुकाबले हुए हैं, जिनमें से पांच बार डेनिश जोड़ी को जीत मिली है। डेनिश जोड़ी को विश्व वरीयता क्रम में तीसरा स्थान प्राप्त है जबकि भारतीय जोड़ी 14वीं वरीयता प्राप्त है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 16:28