Last Updated: Monday, January 9, 2012, 05:27
सिओल : विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त मलेशियाई खिलाड़ी ली चोंग वेई ने ओलम्पिक स्वर्णपदक विजेता चीन के लिन डान को हराकर कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया है।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल में बीजिंग ओलम्पिक के रजतपदक धारी वेई ने विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त डान को 12-21, 21-18, 21-14 से पराजित किया।
वेई ने इस मुकाबले को एक घंटे और 16 मिनट में अपने नाम किया। 'सुपर डान' के नाम से विख्यात चीनी खिलाड़ी ने पहला गेम 21-12 से जीतकर खिताबी मुकाबले की शुरुआत शानदार ढंग से की लेकिन वह आगे अपना लय बरकरार नहीं रख सके और अगले दोनों गेम हार गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 10:57